CWC Recruitment 2024: केंद्रीय भण्डारण निगम के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन शुरू
CWC Recruitment 2024: केंद्रीय भण्डारण निगम (CWC) द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
इसके लिये आवेदन फॉर्म शुरू हो गये है।
इस भर्ती के लिये आवेदकों का चयन प्रबंधन प्रशिक्षु, लेखाकार, अधीक्षक, जूनियर तकनीकी सहायक और अन्य कई पदों पर भर्ती निकली गयी । योग्य आवेदक CWC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम https://cewacor.nic.in/ ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी तक कर सकते है आवेदन प्रारम्भ हो गये है। इस पोस्ट में भर्ती के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
CWC Recruitment 2024 योग्यता
प्रबंधन प्रशिक्षु (सामान्य) के पदों के लिये योग्यता “MBA (जनसंपर्क प्रबंधन, मानव संसाधन, औद्योगिक संबंध, विपणन प्रबंधन, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन)” है।
प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के पदों के लिये योग्यता “कृषि में मास्टर डिग्री (एंटोमोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी/बायोकेमिस्ट्री/जूलॉजी)” है।
लेखाकार के पदों के लिये योग्यता “कॉमर्स में स्नातक/CA/कॉस्ट और वर्क्स अकाउंटेंट/ SAS + 3 साल का अनुभव” है।
पर्यवेक्षक (सामान्य) के लिये योग्यता “कोई भी विषय में मास्टर डिग्री (भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से)” होना चाहिए।
जूनियर तकनीकी सहायक के पदों के लिये “कृषि में स्नातक (जूलॉजी/रसायन/बायोकेमिस्ट्री विषय के साथ)” होना चाहिए।
जूनियर तकनीकी सहायक- SRD (NE)के लिये “कृषि में स्नातक (जूलॉजी/रसायन/बायोकेमिस्ट्री विषय के साथ)” होना चाहिए।
जूनियर तकनीकी सहायक- SRD (UT of Ladakh) के पदों के लिये “कृषि में स्नातक (जूलॉजी/रसायन/बायोकेमिस्ट्री विषय के साथ)” होना चाहिए।
CWC Recruitment 2024 Age limit
इस भर्ती के आवेदन के लिये आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए जूनियर तकनीकी सहायक के पदों के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 वर्ष है और अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए । अभ्यर्थी की आयुसीमा की गणना 12 जनवरी 2025 के आधार पर होगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
Important Dates
विज्ञापन जारी करने की प्तिथि 14/12/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि 14/12/2024
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि 12/01/2025
CWC Recruitment 2024 Application Fees
इसके आवेदन के लिये जनरल/ ओबीसी/ EWS केटेगरी के आवेदकों को 1350 रूपये शुल्क देना होगा। SC/ST/PH केटेगरी के आवेदकों और सभी वर्ग की महिला आवेदकों को 500 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।
CWC Recruitment 2024 Application Selection Process
इसके लिये आवेदक का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज परिक्षण, और इंटरव्यू के आधार किया जायेगा।
CWC Recruitment 2024 Apply Process
इसके आवेदन के लिये सबसे पहले आपको इसकि आधिकारिक वेबसाइट से https://cewacor.nic.in/ नोटिफिकेशन डानलोड कर अपनी योग्यता चेक कर लेनी है अब यदि आप इस भर्ती के योग्य है तो आपको निचे दी गई महत्वपूर्ण लिंक मे दी गई Apply Online लिंक पर कर देना है , अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
अब इसके बाद में लॉगिन करके अपनी सम्पूर्ण जानकारी एंटर कर देना है इसके साथ ही दस्तावेज भी अपलोड कर देना है।
और आवेदन फीस का भुगतान करके , और सबमिट बटन पर क्लिक करके इसका प्रिंटआउट निकाल ले ।
Post Comment