UPSC NDA 1 Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग भर्ती के लिये 12th पास के लिये 406 पदों पर नोटिफिकेशन जारी
UPSC NDA 1 Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) भर्ती का 406 पदों पर नोटिफिकेशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके आवेदन कि अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।
UPSC में NDA 1 और NpA के टोटल 406 पदों पर नोटिफिकेशन जारी हो गया है। इक्छुक और योग्य अभ्यर्थी UPSC की वेबसाइट https://upsc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म दिनांक 11 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक भारये जाएंगे है। UPSC NDA 1 Recruitment 2025 कि अधिक जानकारी के लिये आर्टिकल को अच्छे से पड़े ।
पदो का विवरण
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) (पुरुष/महिला) आर्मी के:- 208 पद
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) (पुरुष/महिला) नेवी के :- 42 पद
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) (पुरुष/महिला) एयरफोर्स के :- 120 पद
नेवल एकेडमी (NA) (पुरुष) 10+2 कैडेट एंट्री के :- 36 पद
कुल पद – 406 पद
UPSC NDA NA Vacancy 2025: शैक्षणिक योग्यता
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) (पुरुष/महिला) आर्मी के पद के लिये:- बारहवीं पास होना
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) (पुरुष/महिला) नेवी के पद के लिये :- भौतिकी और गणित
विषय से बारहवीं उत्तीर्ण या अध्ययनरत
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) (पुरुष/महिला) एयरफोर्स के पद के लिये :- भौतिकी और गणित विषय से बारहवीं उत्तीर्ण या अध्ययनरत हो
नेवल एकेडमी (NA) (पुरुष) 10+2 कैडेट एंट्री:- भौतिकी और गणित विषय से बारहवीं उत्तीर्ण या अध्ययनरत हो
UPSC NDA 1 Recruitment 2025: आयुसीमा
UPSC NDA 1 रिक्रूटमेंट 025 के लिए आवेदन के लिए की आयुसीमा
02/07/2006 से 01/07/2009 के वीच होना चाहिए । आरक्षित वर्ग को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट रहेगी।
UPSC NDA 1 Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
इस भट्टी के लिये आवेदन शुल्क जनरल/ ओबीसी वर्ग के लिए Rs. 100 है और SC/ST वर्ग के लिए Rs. 0/- रखा गया है एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यार्थियों के लिए भी Rs. 0/- है।
UPSC NDA 1 Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
इस भर्ती आवेदको का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा , इंटरव्यू, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर फाइनल सिलेक्शन होगा।
UPSC NDA 1 Recruitment 2025 आवेदन प्रक्रिया
इसके आवेदन के लिये सबसे पहले आपको UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर चले जाना है।
अब वेबसाइट के होम पेज पर Recruitment की लिंक पर क्लिक करना है। अब इसके पश्चात UPSC NDA 1 Notification 2025 की लिंक पर क्लिक कर देंना है। UPSC एग्जाम के लिए ONE Time Registration (OTR) करना , यदि आपका पहले से रजिस्ट्रेशन है तो आप लॉगिन करके इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।
UPSC NDA 1 Recruitment 2025 लिंक्स
Post Comment